5 मई तक होगी गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी MSP 2024-25

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us

रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु 5 मई तक होगी समर्थन मूल्य MSP पर गेहूं की खरीद, 48 घंटों में किसानों को मिलेगी पेमेंट

MSP 2024-25, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक की जायेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी देगी। इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। साथ ही जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं।

किसानों के लिए सुविधा

खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गेहूं की साफ-सफाई के लिये क्लीनिंग मशीन भी लगाई जा रही है।

समर्थन मूल्य MSP पर गेहूं बेचने के लिए यहां करें पंजीयन

किसान अपना पंजीयन देखें व डाउनलोड करें

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके मध्य प्रदेश के किसान अपने पंजीयन की जानकारी देख सकते हैं व उसे डाउनलोड कर सकते हैं
MP Panjiyan Link – https://mpeuparjan.mp.gov.in/euparjanmp/WPMS2025/frm_Rabi_FarmerDetails.aspx


 

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version