Samagra E-KYC And Land Mapping: समग्र ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य अन्यथा नहीं आएगी 2000 की अगली किस्त

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us
Samagra E-KYC and land Mapping

Samagra E-KYC:समस्त किसान बधुंओ को शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जो कि कृषि तथा राजस्व भूमि से संबंधित है जैसे कि ‘वर्तमान में ई उपार्जन’ मैं समग्र से खसरे खाते को लिंक करना या समग्र ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है आगे भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सम्मान निधि तथा अन्य समय-समय पर लाभ देने वाली योजनाओं के लिए भी ‘समग्र को खसरे खाते से लिंक’ होना अनिवार्य होने वाला है अतः सभी कृषक बंधु अपने खसरे खाते को समग्र से लिंक करवा लें इसके लिए किसान ‘बंधु एमपी ऑनलाइन या नजदीकी कियोस्क सेंटर’ पर जाकर खसरे खाते को समग्र से लिंक करवा सकते हैं.

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र को खसरे खाते से लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है अतः सभी कृषक बंधु को अपने खसरे खाते को समग्र से लिंक करना अनिवार्य है अन्यथा किसानों को सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना 17th Installment के तहत हाल ही में 17 जून 2024 को किसानों के खातों में 2000 की राशि प्राप्त हुई थी उसके बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र को खसरे खाते से लिंक करना अनिवार्य कर दिया यदि किसान समग्र ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उसको ₹2000 की अगली किस्त प्राप्त नहीं होगी,

ये भी पढ़ें – Ladli behna yojna 2024 : रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के लिए खुशखबरी,1 अगस्त को खाते में आएगी राशि।

अपनी भूमि को आधार और समग्र से लिंक करना (Samagra E-KYC) क्यों जरूरी है

1.शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिये अब ekyc होना अनिवार्य है

2. Online धोखाधड़ी से बचने और भूमि में होने वाले समय समय संशोधन की जानकारी मोबाइल में प्राप्त करने के लिए ekyc होना अनिवार्य है

3. विभाग/पटवारी द्वारा यदि आपकी भूमि में कोई भी बदलाव/सुधार/संशोधन किया जाता है तो उसकी सूचना अपने मोबाइल में प्राप्त करने के लिए ekyc होना अनिवार्य है

4. Pm किसान सम्मान निधि का लाभ एवम नये पंजीयन स्वयं अपने मोबाइल से कर पाने के लिए ekyc होना अनिवार्य है

5. तहसील संबंधित कोई भी आवेदन स्वयं मोबाइल से करने के लिए ekyc होना अनिवार्य है

6. भूमि क्रय/विक्रय किये जाने हेतु ekyc होना अनिवार्य है एव्ं घर बैठे खसरा खतौनी नामातरण बटवारा आदेश प्राप्त करने के लिये ekyc अनिवार्य है

7. छोटे छोटे कामों के लिये पटवारी/तहसील के चक्कर काटने से मुक्ति पाने के लिये ekyc होना अनिवार्य है

ये भी पढ़ें –PM Kisan Yojna: किसानों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, इस दिन आएगी अगली 18वीं किस्त।

समग्र से खसरे खाते को लिंक कैसे करें?

  • ई.के.वाई.सी. (E-KYC) आप अपने आस पास के किसी भी CSC सेंटर से करवा सकते है
  • किसान स्वयं आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाकर भी Samagra E-KYC कर सकता है

ये भी पढ़ें –PM Fasal Bima Yojna 2024 : किसानों की फसल में नुकसान होने पर किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ यहां देखिए आवेदन प्रक्रिया

ई.के.वाई.सी. (Samagra E-KYC)हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. समग्र आई. डी.
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाईल नम्बर
  4. खसरा/खेतानी नकल

किसान बंधु स्वयं अपना समग्र ई-केवाईसी (Samagra E-KYC)कैसे करें

किसान स्वयं अपना समग्र ई-केवाईसी सामग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (https://samagra.gov.in/) पर जाकर कर सकता है नीचे फोटो में समग्र ई-केवाईसी की प्रक्रिया बताई गई है इस प्रक्रिया का पालन करके किसान अपना समग्र ई-केवाईसी स्वयं कर सकता है.

  1. सर्वप्रथम समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in) ओपन करें,
  2. समग्र पोर्टल होम पेज पर सामग्र प्रोफाइल अपडेट करें ऑप्शन चुने,
  3. उक्त ऑप्शन में ई केवाईसी और भूमि लिंक करें,
  4. उसके उपरांत अपने समस्त खसरे को आधार तथा समग्र आईडी के साथ लिंक करें.

MP News : सीएम यादव ने कहा जमीन मत बेचना, किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, 250 रुपए और सस्ता सिलेंडर, सीएम मोहन के 3 बड़े ऐलान Ladli Behna Yojna 2024

Ladli Behna Yojna 2024 Application (New) Online Apply – Eligibility Criteria, Documents & Application Status

PM Kisan Yojna: किसानों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, इस दिन आएगी अगली 18वीं किस्त।

लाडली बहनों को हर साल रक्षाबंधन पर मिलेंगे ₹250 Ladli Behna Yojna 2024
WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version